मऊ :
स्कार्पियो से बकरा चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखन्सी पुलिस टीम ने स्कार्पियो से बकरा चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद स्कार्पियों, 2 अदद बकरा जिन्दा हालात मे व 1 अदद चाकू (सब्जी काटने वाली) बरामद किया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर अजंनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज 05 सितम्बर को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बढुआ गोदाम के पास से मु0अ0सं0 385/25 धारा 303(2), बीएनएस से संबंधित अभियुक्त राजू यादव पुत्र इन्द्र देव निवासी बकुलियापुर पो0 बीकापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर के कब्जे से चोरी की एक अदद स्कार्पियों न0 (UP61U 5554), 2 अदद बकरा जिन्दा हालात मे व 1 अदद चाकू (सब्जी काटने वाली) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग में धारा 317(2),317(4) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. अभियुक्त राजू यादव पुत्र इन्द्र देव निवासी बकुलियापुर पो0 बीकापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी–*
1. 01 अदद स्कार्पियों न0 (UP61U 5554)
2. 2 अदद बकरा जिन्दा हालात
3. 1 अदद चाकू (सब्जी काटने वाली) ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1. मु0अ0स0 53/2009 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
2. मु0अ0सं0 509/2008 धारा 379,441भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 14/2009 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थान शादियाबाद जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 1147/ धारा 356,379,411 भादवि ।
5. मु0अ0सं0 1223/2008 धारा 307 भादवि ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 विकास कुमार बर्मा थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ ।
2. का0 पवन कुमार थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ ।
3. का0 शशीकान्त पटेल थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ ।