मऊ :
घर पर चढ़कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना हलधरपुर क्षेत्र राजनपुर पहसा मे बीते 13 सितम्बर की रात साथियों के साथ पीडित के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने वाले आरोपी बदमाश अनुज यादव को हलधरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना हलधरपुर मे दर्ज मामले मे फरार चल रहे नामजद आरोपी
अनुज यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी जमालपुर बुलंद थाना हलधरपुर जनपद मऊ को पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
◆बताते चले कि थाना हलधरपुर क्षेत्र
राजनपुर पहसा गॉव दिनेश सिंह परिवार के साथ रहते है इनके अनुसार बीते 13 सितम्बर की रात आदित्य यादव ऊर्फ गोलू अपने साथी ,शिवा यादव,धर्मराज ऊर्फ गोपी ,अंकित,राजन,अनुज एक राय होकर घर पर अचानक चढाई कर जानलेवा फायरिंग कर दहशतगर्दी फलायी, पीडित ने घर मे भागकर दरवाजा बन्द कर किसी तरह जान बचाया था। पीडित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मु0अ0सं0 317/25 धारा 3(5), 109, 351(3), 352, 131 बीएनएस की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।