बुधवार, 17 सितंबर 2025

दुर्गापूजा व दशहरा पर शांति बनाए रखने को सूरजपुर में पीस कमेटी बैठक!!

शेयर करें:


दुर्गापूजा व दशहरा पर शांति बनाए रखने को सूरजपुर में पीस कमेटी बैठक!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा!! पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सूरजपुर पर दुर्गापूजा (नवरात्रि) व दशहरा के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल, एसीपी-1 श्रीमती वर्णिका सिंह, एसीपी-2 श्रीमती दीक्षा सिंह व एसीपी-3 श्री बी0एस वीर कुमार सहित धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया।


अधिकारियों ने अपील की कि पर्वों को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाया जाए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत न किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाह या दुष्प्रचार फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।।