बुधवार, 17 सितंबर 2025

मऊ :BJP नेता के पिता से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।||Mau:Two notorious robbers arrested for robbing the father of a BJP leader.||

शेयर करें:
मऊ :
BJP नेता के पिता से लूट करने वाले 
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र मे बीजेपी नेता के पिता से लूट करने वाले शातिर दो लुटेरों को पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल, चाँदी की एक अगूठी बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
बताते चले कि थाना सरायलखंसी क्षेत्र जयसिंहपुर निवासी भाजपा नेता पियुष साहनी जो वर्तमान मे जयसिंहपुर क्षेत्र पंचायत है। इनके पिता रामाशंकर साहनी 
बीते 8 आगस्त की शाम दुकान से वापस घर लौटते वक्त रास्ते मे बाईक सवार बदमाशों ने उनकी मोबाइल और अंगूठी छीनकर भाग गए थे। घटना की जानकारी होने पियुष साहनी ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा रखी थी। मुकदमा दर्ज करने बाद थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने लूट की घटना की छानबीन करते हुए घटना के एक महीने बाद मुखबिर की सहायता से बुधवार को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम सूरज कुमार पुत्र राम परीखा राम निवासी जयसिंहपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
2. रजनीस कुमार पुत्र सुनील राम निवासी जयसिंहपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के रहने वाले है।
पुलिस ने धारा 317(2), 317(4) बीएनएस की मुकदमे मे बढोत्तरी कर चालान न्यायलय किया गया ।