मऊ :
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ संपन्न,सुनी किसानों की समस्याएं।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि विभाग के सभागार में किया गया।
किसान दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान द्वारा पिछले माह किसान दिवस के दौरान किसानों द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण के संबंध में उन्होंने बताया कि संबंधित किसानों की शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित की गई थी।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें कृषि से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याएं सुनी जाती है तथा प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।
जिन किसानों के शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया उन्होंने पुनः निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी से वार्ता की। किसान द्वारा शिकायत की गई कि विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम पंचायत खुशामदपुर में पशुओं को लम्पी का टीका पिछले तीन वर्षों से नहीं लगाया जा रहा है। किसानों ने यह भी शिकायत की कि विकासखंड रतनपुरा के पशु केन्द्रों पर किसी पशु डॉक्टर की तैनाती नहीं है, जिसके कारण पशुओं को टीका सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पता है। किसानों द्वारा शिकायत की गई की सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग की पाइप मानक के अनुरूप नहीं दी जाती है, जिसके कारण किसानों को बार-बार शिकायत करनी पड़ती है। इसके साथ ही किसानों ने बताया कि यूरिया सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में मिला इसके लिए किसानों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की साथ ही किसानों ने कहा कि यूरिया की तरह डाई भी सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में मिल जाए तो किसानों को खेती करने में समस्या उत्पन्न नहीं होगी। किसान नेता देव प्रकाश राय द्वारा बताया गया कि इंदारा, रजवाह में भरौली राजभर बस्ती के पास पैदल पुलिया की जगह ट्रैक्टर सहित कृषि कार्य हेतु आने-जाने के लिए मार्ग बनाया जाए जिससे किसान बिना किसी समस्या के खेती कर सकें। उन्होंने बताया कि दोहरीघाट पंप कैनाल के आर्च को रिसाव से मुक्त किया जाए और खुरहट पंप कैनाल से पानी न मिलने के कारण किसानों को सिंचाई की समस्या होती है। उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान प्राथमिक विद्यालय शहरोज को तोड़ दिया गया जिसके कारण विद्यालय के सभी बच्चे पंचायत भवन पढ़ते हैं पंचायत भवन में पठन-पाठन की उचित व्यवस्था न होने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पारा, शहरोज, ख्वाजाजहापुर एवं राघव पट्टी हथनी बांध के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की गई।
इसके अलावा बिजली एवं बैंक से संबंधित भी समस्याएं किसानों द्वारा उठाई गई।
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, कृषि यंत्र और पीएम कुसुम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तहसील दिवसों में जनता की समस्याओं को सुना जाता है, और उनके समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर कराया जाता है, ठीक उसी प्रकार किसान दिवस में भी किसानों की समस्याएं सुनी जाएगी और अधिकारियों की टीम बनाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
किसान दिवस के दौरान जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।