बुधवार, 24 सितंबर 2025

मऊ : पूजा समितियों की समस्याओं के समाधान का चेयरमैन ने दिये आश्वासन।||Mau: The chairman assured to resolve the problems of the puja committees.||

शेयर करें:
मऊ : 
पूजा समितियों की समस्याओं के समाधान का चेयरमैन ने दिये आश्वासन।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र आगामी दुर्गा पूजा दशहरा दिपावली व छठ पूजा को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों और चेयरमैन प्रतिनिधि के बीच हुए बैठक में समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिये गये। बैठक में दुर्गा पूजा समितियों द्वारा नगर क्षेत्र में अभी तक कई विधुत खम्भों पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने की बात कही गई। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूजा पंडालों पर प्रकाश और साफ-सफाई को लेकर अपनी अपनी समस्याएं रखी। पोखरे की सुंदरीकरण को लेकर इन वर्ष सम्भव नहीं है। किसी तरह छठ पूजा सम्पन्न कराया जाएगा। रामलीला समिति के अध्यक्ष डाक्टर अजय यादव ने दशहरा मेला मैदान और रावण दहन स्थल की साफ-सफाई और गढ्ढों के समतलीकरण कराये जाने की मांग की । इसके अलावा त्योहार से पहले नगर क्षेत्र के सड़कों के किनारे गढ्ढों को ठीक कराये जाने की मांग की गई। चौंक से राजगद्दी मैदान जाने वाले रास्ते पर बने गढ्ढों और जगह-जगह टूट चुके इंटरलिंकिंग की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई। समिति के पदाधिकारियों ने त्योहार से पहले जर्जर और लटके विद्युत तारों को ठीक कराये जाने की मांग की गई। कसारा मोड़ पर स्थापित किये जाने वाले दुर्गा प्रतिमा के पास जगह-जगह टूट गये पटिया को बदलने की मांग की गई। कोपा कोहना में दुर्गा पूजा को देखते हुए आवागमन के रास्ते की साफ-सफाई और गढ्ढों को ठीक कराये जाने की मांग की गई। बैठक में त्योहार पर छुट्टा पशुओं से निजात दिलाये जाने की मांग की गई बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विधुत आपूर्ति समस्या और बकाया बिल के नाम पर बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दुकानदारों और व्यापारियों के साथ उत्पीड़न किए जाने के मुद्दे भी उठाए गए ।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज ने दुर्गा पूजा समितियों द्वारा उठाए गए समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया ।  कहा कि अगले वर्ष छठ पूजा से पहले पोखरे की सुंदरीकरण का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिये जायेंगे। फिर भी छठ पूजा पर पोखरे पर महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो उसके लिए नगर पंचायत प्रशासन बेहतर व्यवस्था कराये जाने के लिए पूरी कोशिश में लगा हुआ है।  बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष डाक्टर अजय यादव , दुर्गेश गुप्ता , मनोज वरनवाल, गुड्डू जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, अमृत लाल जायसवाल, शिवशंकर मद्धेशिया, गोपाल जी वर्मा, ओमजी, रवि मद्धेशिया, पिंटू वर्मा आदि मौजूद थे।