बुधवार, 24 सितंबर 2025

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: यातायात निर्देशिका जारी!!

शेयर करें:


UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: यातायात निर्देशिका जारी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक ::गौतमबुद्धनगर, 24 सितंबर 2025:
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम जनता को सूचित किया है कि दिनांक 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 2025 आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और कार्यक्रम स्थल के आस-पास भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे से रात 11:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

एक्सपोमार्ट पहुँचने के लिए प्रस्तावित मार्ग

  1. हिण्डन कट मार्ग: सर्विस रोड → संस्कृति मंत्रालय तिराहा → पुस्ता रोड → एक्यूरेट कॉलेज तिराहा → नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग → एक्सपोमार्ट।
  2. गलगोटिया कट मार्ग: एक्सपोमार्ट गोलचक्कर → नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग → एक्सपोमार्ट।
  3. सूरजपुर मार्ग: एलजी गोलचक्कर → शारदा गोलचक्कर → नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग → एक्सपोमार्ट।
  4. परीचौक मार्ग: एलजी गोलचक्कर → शारदा गोलचक्कर → नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग → एक्सपोमार्ट।
  5. जगतफार्म मार्ग: ईशान कॉलेज पास सर्विस रोड → जीएल बजाज की ओर → नासा (बड़ा) गोलचक्कर पार्किंग → एक्सपोमार्ट।

नासा (बड़ा) गोलचक्कर की पार्किंग भर जाने पर वैकल्पिक पार्किंग के0सी0सी0, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद वाहन मार्ग

  • कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कोई वाहन सीधे एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जाएगा।
  • सभी वाहन पार्किंग से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, कच्ची सड़क तिराहा, कुलेसरा, फेस-2, ककराला आदि मार्गों से गंतव्य को जा सकेंगे।
  • दिल्ली/गाजियाबाद के वाहन साकीपुर और तिलपता गोलचक्कर मार्ग से एनएच-24/09 होते हुए गंतव्य तक पहुँचेंगे।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एवं यमुना एक्सप्रेस-वे मार्गों के लिए विशेष डायवर्शन लागू होगा।

आपातकालीन वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों के वैकल्पिक मार्ग

  1. चिल्ला बॉर्डर: चिल्ला रेड लाइट → यू-टर्न → एनएच-09/24 → एनएच-91 → ईस्टर्न पेरिफेरल।
  2. डीएनडी बॉर्डर: डीएनडी टोल प्लाजा → यू-टर्न → एनएच-09/24 → एनएच-91 → ईस्टर्न पेरिफेरल।
  3. कालिंदी बॉर्डर: एनएच-09/24 → ईस्टर्न पेरिफेरल → एनएच-91।
  4. यमुना एक्सप्रेस-वे: जेवर टोल से पूर्व में बने यू-टर्न → अलीगढ़/टप्पल मार्ग।
  5. जेवर टोल पार करने के बाद जेवर-जहांगीरपुर मार्ग → खुर्जा/बुलंदशहर।
  6. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे मार्ग: होण्डा सीएल चौक → सिरसा गोलचक्कर → ईस्टर्न पेरिफेरल।
  7. सूरजपुर घण्टा चौक मार्ग: परीचौक → तिलपता गोलचक्कर → सिरसा गोलचक्कर → ईस्टर्न पेरिफेरल।

परीचौक यातायात प्रबंध

  • यात्री बसों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से उतराकर अंसल प्लाजा पार्किंग पर पिक-एंड-ड्राप।
  • बस यात्री अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन/डोमिनोज गोलचक्कर, डेल्टा गोलचक्कर, आईटीबीपी गोलचक्कर, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर मार्ग से गंतव्य तक पहुंचेंगे।

सामान्य निर्देश

  • यातायात असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर: 9971009001
  • आम जनता से अनुरोध है कि मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें।
  • यात्रा की योजना पहले से बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।