बुधवार, 24 सितंबर 2025

मऊ : शासन की समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करें अपर जिलाधिकारी।||Mau: Additional District Magistrate to complete all government schemes 100%.||

शेयर करें:
मऊ : 
शासन की समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करें अपर जिलाधिकारी।
दो टूक : जनपद मऊ के अपर जिलाधिकारी ,प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह सितम्बर तक जनपद के समस्त नगर निकायों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान समस्त निकायों द्वारा कराये गए कार्यों का सत्यापन समस्त अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी द्वारा की गई। 
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि  समस्त अधिशासी अधिकारी शासन की समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें । निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयों की वसूली शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके अलावा 15वां वित्त एवं अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वंदन योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। कूड़ा निस्तारण हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में कूड़ा एवं साफ-सफाई मे लापरवाही न हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला में भूसा-चारा आदि के प्रबंध हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0  एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई। सभी निकायों में पालीथिन जब्ती एवं जागरूकता अभियान चलाए। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई, जल निकासी व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि की संपूर्ण व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।