बुधवार, 24 सितंबर 2025

मऊ : पुलिस ने 32 पाउच टेट्रा देशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार।||Mau: Police arrested a man with 32 pouches of tetra country liquor.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस ने 32 पाउच टेट्रा देशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से देशी शराब की बिक्री करने वाले ब्यक्ति को 32 पाउच के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाही किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी,अवैध रूप से बिक्री पर प्रभावी  अंकुश लगाते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान के क्रम में आज  24 सितम्बर को थाना घोसी पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर भीरा मोड़ के पास से अवैध शराब की बिक्री करने वाला एक अभियुक्त आत्मा राम पुत्र राम प्रसाद निवासी भीरा थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से अवैध 32 पाउच टेट्रा पैक बन्टी बबली प्रत्येक 200 ML अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसे उसके अपराध को बताते हुए अन्तर्गत जुर्म धारा 60 आबकारी अधिनियम में चालान न्यायालय किया गया।