मऊ :
पुलिस अधीक्षक ने दुर्गापूजा पंडालो का निरीक्षण किया।
दो टूक : जनपद मे नवरात्री, त्यौहार के लेकर जनपद में शांति, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत आज 24 सितम्बर सायंकाल पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा, प्रभारी निरीक्षक घोसी, के साथ मझवारा मोड़ पर लगे दुर्गापूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया और रोड़ के किनारे विधुत तारो सड़क के किनारे लगे ठेलो आदि को व्यवस्थित कराने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत कस्बा कोपागज में भी लगे दुर्गापूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कोपागंज भारी पुलिस बल व आर.आर. एफ.फोर्स के साथ व रुट मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान भ्रमण कर रोड के किनारे अतिक्रमण आदि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च/पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा तथा त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहोल में मनाने का संदेश दिया गया ।।