बुधवार, 24 सितंबर 2025

सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का लिया जायज!!

शेयर करें:


सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का लिया जायज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा:
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासन ने 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के लिए हर एरिया को सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक पुलिस तैनाती की है। एक्सपो मार्ट सेंटर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।


मुख्यमंत्री ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का भी दौरा किया और रात्रि विश्राम वहीं किया। बताया गया कि सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री फिर से एक्सपो मार्ट सेंटर में निरीक्षण करेंगे।


इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय सभी तैयारियां पूरी हों और आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।।