सोमवार, 29 सितंबर 2025

लखनऊ :पत्नी ने पिता संग मिलकर पति की पीटाई,चार माह बाद रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Wife, along with her father, beat her husband; report filed four months later.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पत्नी ने पिता संग मिलकर पति की पीटाई,चार माह बाद रिपोर्ट दर्ज।
◆पति ने तलाक का दाखिल किया है बाद।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर थाना परिसर स्थित एसीपी न्यायालय में अपने भाई व भाभी संग पेशी पर जा रहे युवक पर विपक्षी पिता और बेटी ने मुकदमा वापस न लेने पर जमकर पीट दिया । न्याय की गुहार में पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोर्ट में दी । कोर्ट के आदेश पर कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र आजाद नगर पुलिस चौकी अंतर्गत कासिमपुर पकरी विराट नगर में रहने वाले तरुण कुमार कश्यप पुत्र गौरी शंकर कश्यप की माने तो बीते 2 अप्रैल की सुबह वह अपने भाई सचिन कुमार व भाभी आरती कश्यप के साथ कृष्णानगर थाना परिसर में संचालित सहायक पुलिस आयुक्त न्यायलय में पेशी पर जा रहे थे ।‌ इसी दौरान विपक्षी महेश प्रसाद व उनकी बेटी सुहानी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया । विरोध करने पर पिता पुत्री ने उनके व उनके भाई - भाभी को लात, घूंसो और थप्पड़ से मारना शुरू कर दिया । पीड़ित युवक का आरोप था कि उन्होंने सुहानी के विरुद्ध तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है । आरोपितों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनपर हमला कर दिया । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर कोतवाली में दी । स्थानीय थाने द्वारा कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने न्यायालय में मदद गुहार लगाई । कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है ।‌