सोमवार, 29 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :बालिकाओं को गुड टच बैड टच का महत्व सिखाया।||Ambedkar Nagar:Girls were taught the importance of good touch and bad touch.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बालिकाओं को गुड टच बैड टच का महत्व सिखाया।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : शासन की मंशा के अनुरूप उप निरीक्षक महरुआ थाना पूजा शुक्ला के द्वारा स्कूल के बच्चों को दी गई गुड टच और बैड टच की जानकारी। स्कूली बच्चियों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रुप में महरुआ थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में महरुआ थाना उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला के द्वारा पहली से आठ कक्षा के छात्राओं के लिए गुड टच और बैड टच जैसे एक उपयोगी जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसका एक मात्र उद्देश्य बाल यौन शोषण और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के खिलाफ के खिलाफ जागरूकता फैलाना और बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में शिक्षित करना है।बच्चों ने बुरे स्पर्श वाले क्षेत्रों की पहचान करना सीखा।अपने माता पिता,शिक्षकों, व्यस्कों को जो वे भरोसा करते है,यह सब बताए।महिला उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला ने यह भी समझाया कि जब कोई स्पर्श हो तो क्या करें। ऑडियो और वीडियो के माध्यम से बच्चियों को जागरूक किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला के उपनिरीक्षक सूर्यमणि शुक्ला महिला कांस्टेबल और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।