बिसरख में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी और साले की हत्या के बाद दामाद ने की आत्महत्या!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर।
थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 22 वर्षीय युवक पप्पू लाल ने पहले अपनी पत्नी और 6 वर्षीय साले पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पप्पू लाल पुत्र छोटेलाल मूलरूप से गजरौला, पीलीभीत का निवासी था और पिछले 10 दिनों से अपनी पत्नी जसवंती (21) के साथ ससुराल रोजा जलालपुर में रह रहा था। सोमवार शाम करीब 4:30 बजे उसने पत्नी और साले तेज प्रकाश (6) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पप्पू ने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारीजनों का कहना है कि पप्पू लाल की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से यह वारदात हुई।
मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।।