सोमवार, 29 सितंबर 2025

ट्रेड शो-2025 में यूपी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का सम्मान!!

शेयर करें:


ट्रेड शो-2025 में यूपी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का सम्मान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (तृतीय संस्करण) में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आकर्षक और नवाचारपूर्ण स्टॉल प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा और "सर्वश्रेष्ठ स्टॉल प्रदर्शन" का पुरस्कार हासिल किया।

25 से 29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस भव्य आयोजन में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देशन, यूपी-112 की महानिदेशक श्रीमती नीरा रावत के मार्गदर्शन एवं पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस का संयुक्त स्टॉल हॉल नंबर-04 में लगाया गया था।

स्टॉल में पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्य और आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा और सेवा से जुड़ी नवाचारपूर्ण व्यवस्थाओं को देखकर बड़ी संख्या में आगंतुकों ने पुलिस की सराहना की।

आयोजकों ने सभी 15 हॉल में लगाए गए स्टॉल का मूल्यांकन किया और साइज, साज-सज्जा, माहौल व जनभागीदारी जैसे मानकों पर सर्वश्रेष्ठ स्टॉल चुने गए। हॉल नंबर-04 में यूपी पुलिस का स्टॉल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान पर चयनित हुआ।

28 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास/निर्यात संवर्धन श्री नंदी गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने पुलिस अधीक्षक यूपी-112 श्रीमती निधि सोनकर व मीडिया प्रभारी यूपी-112 को यह सम्मान प्रदान किया।

इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।।