सोमवार, 29 सितंबर 2025

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब तस्कर गिरफ्तार, 110 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

शेयर करें:


नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शराब तस्कर गिरफ्तार, 110 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 110 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब (उत्तर प्रदेश मार्का) बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी दीपक उर्फ दीपू (पुत्र रामप्रवेश), निवासी जे.जे. कॉलोनी सेक्टर-9, नोएडा को मसाला मार्केट, हरौला सेक्टर-5 से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं—

  • मु.अ.सं. 0406/2025, धारा 60 आबकारी एक्ट, थाना फेस-1
  • मु.अ.सं. 1846/2018, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सेक्टर-20

पुलिस का कहना है कि आरोपी तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और अब उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।