अम्बेडकरनगर :
छात्रा प्रत्यूष तिवारी बनीं एक दिन की महरुआ थाना अध्यक्ष,सुनी फरियाद।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर के निर्देशन क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के शानदार पर्यवेक्षण और महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर व महिला उप निरीक्षक पूजा शुक्ला के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना महरुआ कार्यालय में एक अनूठा आयोजन किया गया।इस दौरान मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महरुआ की मेधावी छात्रा प्रत्यूषा तिवारी को प्रतीकात्मक रूप से थाना प्रभारी (एसएचओ) का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर थाना महरुआ,उप निरीक्षक पूजा शुक्ला, उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी महिला हेल्पडेस्क की कर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।छात्रा प्रत्यूषा तिवारी ने थाना प्रभार संभालते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को समझा,फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।इस दौरान महिलाओं की समस्या निपटाते हुए जिस विभाग तरीके से प्रत्यूष तिवारी ने समस्याओं का निराकरण किया छात्र के होन हार स्वभावत को देखकर थाना महरुआ के समस्त स्टाफ ने तालियां बजाकर उसका उत्साह वर्धन किया।
छात्रा ने महिला सुरक्षा व कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। प्रत्यूषा तिवारी ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब बेटियां नेतृत्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आएं।
पुलिस विभाग की यह पहल छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने,आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है। मौके पर मौजूद फरियादियों ने एक दिन के थाना अध्यक्ष जी की प्रशंसा की और छात्र द्वारा किए गए निर्णय को सराहा।