गुरुवार, 25 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को मिली नई पहचान : बीईओ।||Ambedkar Nagar: Women have received a new identity under Mission Shakti: BEO.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को मिली नई पहचान : बीईओ।।
◆नारी शक्ति का कोई जोड़ नहीं : प्रिया पाठक।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक की अध्यक्षता में संबंधित थाने की पुलिस टीम के साथ मिशन शक्ति फेस 5 के तहत छात्राओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकार बताए गए।इसी के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं को उनके निकटतम बैंक शाखाओं में भ्रमण करा कर बैंक प्रणाली के विषय में भी जागरूक किया गया,और उनको प्रत्यक्ष तौर पर बैंक से संबंधित सभी बारीकियां और टिप्स बताए गए।खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक के नेतृत्व में अहिरौली थाने की पुलिस टीम के साथ ठाकुरदीन अमर कुंज इंटर कॉलेज गौरा समरसिंह पुर कॉलेज की छात्राओं को मिशन शक्ति फेस 5 के तहत आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक ने उनको शासन द्वारा उनके लिए बनाए गए टोल फ्री नंबरों को नोट कराया और हर टोल फ्री नंबर का महत्व व आवश्यकता बारीकी से समझाई।