गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर : मिशन शक्ति तहत सैनिटरी पैड उद्यम से बदली ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी।।||Gautam Buddha Nagar: Mission Shakti's sanitary pad enterprise has transformed the lives of rural women.||

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर : 

मिशन शक्ति तहत सैनिटरी पैड उद्यम से बदली ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी।।

 ।।वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर।।

दो टूक :: लखनऊ, 25 सितंबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में चल रहे मिशन शक्ति ने भदोही की नीलम गुप्ता जैसी महिलाओं को नई पहचान दी है।


33 वर्षीय नीलम गुप्ता, जो एक समय ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, आज स्वयं सहायता समूह ‘प्रगति समूह’ के जरिए सैनिटरी पैड निर्माण और वितरण के सफल उद्यम ‘वंशिका लाइफकेयर’ की संचालिका हैं। उनका यह प्रयास न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी झिझक तोड़ रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है।


नीलम की यात्रा वर्ष 2020 में शुरू हुई, जब उन्होंने मासिक धर्म स्वास्थ्य और रोजगार की समस्या को जोड़कर इसका समाधान खोजने का निर्णय लिया। दिल्ली से थोक में पैड मंगवाकर गाँव में ही पैकेजिंग और ब्रांडिंग का मॉडल बनाया, जिससे लागत कम रही और स्थानीय महिलाओं को काम मिला।


आज उनकी यूनिट में सात पूर्णकालिक कर्मचारी और दस से अधिक अंशकालिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं। यह टीम न केवल उत्पादन और वितरण का कार्य करती है, बल्कि मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान भी चलाती है। महिलाएँ घर-घर जाकर पैड बेचती हैं, पुरुष कर्मचारी दुकानों तक आपूर्ति करते हैं और प्रशिक्षक गाँवों में स्वास्थ्य सत्र आयोजित करता है।


नीलम का उद्यम अब हर महीने ₹40,000 से ₹60,000 तक का लाभ कमा रहा है और समय पर बैंक ऋण चुकाकर उन्होंने वित्तीय आत्मनिर्भरता का उदाहरण पेश किया है। वे अब पुन: प्रयोज्य सूती पैड और सरकारी स्कूलों में स्वच्छता किट उपलब्ध कराने की नई पहल पर भी काम कर रही हैं।


नीलम गुप्ता साबित कर रही हैं कि ग्रामीण महिलाएँ यदि सही मार्गदर्शन, वित्तीय सहयोग और अवसर पाएँ, तो वे समाज की धारणाओं को बदल सकती हैं। उनका काम इस बात का प्रमाण है कि मिशन शक्ति केवल एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं की असली ताकत को सामने लाने का आंदोलन है।।