गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर :मोदी-योगी ने देखा यीडा पवेलियन,एयरपोर्ट मॉडल और अनुष्का रोबोट” छाए।।Gautam Buddha Nagar:Modi and Yogi visited the YIDA pavilion, airport model, and Anushka robot.||

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर :

मोदी-योगी ने देखा यीडा पवेलियन,एयरपोर्ट मॉडल और अनुष्का रोबोट” छाए।।

 ।वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर।।
दो टूक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (UPITS) के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने हॉल नंबर-03 का भ्रमण कर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के पवेलियन समेत कई प्रमुख स्टॉल्स का अवलोकन किया।


यीडा पवेलियन में प्रदर्शित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल मुख्य आकर्षण रहा। साथ ही मेडिकल डिवाइसेज पार्क, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एजुकेशनल हब और हेरिटेज सिटी जैसी भविष्य की परियोजनाओं की झलक भी देखने को मिली। आगंतुकों का ध्यान खींचने के लिए लगाया गया “अनुष्का रोबोट” खास आकर्षण बना।


इस अवसर पर उद्योगपति और फिल्म जगत की हस्तियों ने प्राधिकरण की पहल की सराहना की। बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, क्रिस्टोफ शेलमैन (सीईओ-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड), शेखर अग्रवाल, प्रियागोल्ड, डीएस ग्रुप, हैवेल्स और वरुण बेवरेज से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


यीडा पवेलियन में प्रियागोल्ड, SAEIL सोलर, मिंडा स्पार्क, हैवेल्स, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एमिटी, पतंजलि, टॉय एसोसिएशन और मेडिकल डिवाइसेज पार्क से संबंधित कई कंपनियों के स्टॉल्स लगे, जिन्हें आगंतुकों ने खूब सराहा।


प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान सीईओ राकेश कुमार सिंह समेत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।।