पीएम मोदी दिल्ली रवाना, सीएम योगी अब भी एक्सपो मार्ट में!!
ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला।
उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी भी एक्सपो मार्ट में मौजूद हैं। उनके साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अमला कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
ट्रेड शो में देश-विदेश के हजारों उद्यमियों, निवेशकों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इसे एक वैश्विक मंच का स्वरूप प्रदान किया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच आयोजन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और यूपी की औद्योगिक, सांस्कृतिक और निवेश क्षमता को नजदीक से देखने का मौका मिला।
👉 यह आयोजन 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें निवेश, नवाचार और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।