लखनऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे अपाची सवार शातिर लुटेरा गिरफ्तार,भाई फरार।
◆दोनों भाई पेशावर बदमाश है,विभिन्न थाना क्षेत्रों एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र बेहटा के पास सोमवार तड़के भोर में पुलिस टीम ने कारोबारी से चेन लूटकर स्कूटी मे लात मारने वाले शातिर चेन लुटेरे को मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर कर लिया, गोली बदमाश के पैर मे लगी है जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों ने जानकीपुरम में रहने वाले अतुल जैन से चेन लूट ली थी पीछा करने पर स्कूटी में लात मारदी जिससे ट्रक की चपेट मे आने से अतुल जैन की मौत हो गई थी। दोनो भाईयो पर लगभग एक दर्ज से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
विस्तार :
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया किया लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र में 20 सितंबर को चेन लूट की घटना के बाद बदमाशों का पीछा करने के दौरान दुर्घटना मे अतुल जैन की दु:खद मृत्यु हो गई थी। लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे गठित की गई थी आज गुरुवार तड़के भोर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना गुडम्बा क्षेत्र बेहटा के पास संघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी में लात मारने वाले बदमाश को मुठभेड़ मे गिरफ्तार पकड लिया गया। आरोपी के पैर में गोली लगी है जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान अरविन्द कुमार के नाम से हुई है, फरार बदमाश इसका सगा भाई है दोनों मिलकर शहर क्षेत्र लूट की घटनाओं को अंजाम देते है दोनो के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों मे एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
◆DCP शशांक सिंह की बाईट-