गुरुवार, 25 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का भव्य शुभारंभ!!

शेयर करें:


गौतमबुद्ध नगर :

ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का भव्य शुभारंभ।।

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रदेश की आर्थिक प्रगति व विकास योजनाओं की झलक प्रस्तुत की।
विस्तार:
गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट कार्यक्रम स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल, पैरा मिलिट्री और विशेष सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। एक्सपो मार्ट और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए गए हैं ताकि आगंतुकों को किसी तरह की असुविधा न हो। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। रूस इसमें पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल है, जबकि कई अन्य देशों की भी सक्रिय भागीदारी हो रही है। इस ट्रेड शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, यहां 1,25,000 B2B आगंतुक और 4,50,000 से अधिक B2C आगंतुकों की भागीदारी की उम्मीद है। ट्रेड शो में औद्योगिक, कृषि, हस्तशिल्प, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टार्टअप, पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी और विशेषज्ञ अपनी-अपनी उपलब्धियों और नवाचारों को प्रस्तुत कर रहे हैं। यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को गति देगा। साथ ही, उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों में से एक के रूप में उभरेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विश्वास जताया कि यह आयोजन प्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा और स्थानीय कारीगरों, स्टार्टअप्स तथा एमएसएमई को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।।