बोटेनिकल गार्डन मेट्रो विवाद: कैब चालक गिरफ्तार, गाड़ी सीज!!
नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बाहर युवती से विवाद करने वाले कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब कैब चालक और युवती के बीच लोकेशन को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार चालक की पहचान बृजेश कुमार (38 वर्ष), निवासी फर्रूखाबाद, वर्तमान पता साई उपवन सोसायटी, ओल्ड हैबतपुर, नोएडा के रूप में हुई है। आरोपी की कैब अर्टिगा कार (UP16QT4732) को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।
यह मामला मुअसं. 478/2025, धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना सेक्टर-39 में दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता में सुरक्षा का विश्वास और अधिक मजबूत हो।