गुरुवार, 25 सितंबर 2025

लखनऊ : लेनदेन का मामला,कारोबारी के घर पर दबंगों ने की तोड़फोड़,FIR दर्ज।।||Lucknow: Mobsters vandalized a businessman's house in a financial transaction; an FIR has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लेनदेन का मामला,कारोबारी के घर पर दबंगों ने की तोड़फोड़,FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी मे रहने वाले कारोबारी के घर पर आधा दर्जन लोगों ने पहुंचकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर दहशत फैलाया। जिससे कारोबारी का परिवार डरा सहमा हुआ है। पीडित कारोबारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।मामला लेनदेन का बताया जि रहा है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी मे कारोबारी हेमंत कुमार राय परिवार के साथ रहते है अपने कारोबार के सिलसिले मे अधिकतर घर से बाहर रहते है। इनका आरोप है कि दिनांक 22.09.2025 को जब मैं घर पर नहीं था मालवथ शेखर,अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घर पर पहुंचकर मेरे गार्ड और कर्मचारियों को धमकी देने लगे और मुझे तुरंत बुलाने को कहने लगे, मालवथ शेखर और उसके लोग लगातार गाली देते हुए मुझे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला करके मेरी हत्या करने की धमकी दे रहे थे जब मेरे गार्ड और लोगों ने मना किया तो उन्हें भी धमकाये और बत्तमीजी करते हुए चले गए और आज पुनः उपरोक्त लोगों ने लेन-देन के विवाद को लेकर सुबह करीब 10 बजे मेरे घर पर तोड़-फोड करने, उत्पात मचाने की नियत से धावा बोल दिए उसके बाद शाम को मेरे दुकान श्रेया बाजार पर भी जाकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे इनका मुख्य लीडर मालवथ शेखर है इन लोगों द्वारा मुझे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए जान से मरवाने की भी धमकी दी जा रही है. मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत डरा व सहमा है मेरे साथ कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है। पीजीआई पुलिस ने पीडित कारोबारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।