गुरुवार, 25 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर : श्रीरामलीला में अहिल्या उद्धार से लेकर मीना बाजार का हुआ मंचन।||Ambedkar Nagar: From Ahalya's rescue to Meena Bazaar, the Ramlila was staged.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :  
श्रीरामलीला में अहिल्या उद्धार से लेकर मीना बाजार का हुआ मंचन।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला कार्यक्रम में भक्ति और अभिनय का अनूठा संयोजन देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आगाज पारंपरिक पूजन-अर्चन के साथ हुआ। समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, मोहन जायसवाल, देव नारायण उपाध्याय, प्रिंस गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्री राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की। आचार्य रामदौर मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रों के पाठ ने वातावरण को पवित्रता और दिव्यता से भर दिया।
मंच पर प्रस्तुत अहिल्या उद्धार के दृश्य ने श्री राम की दिव्य शक्ति का साक्षात कराया, वहीं फुलवारी में भगवान राम और माता सीता के मिलन ने आनंदमय भावुकता का संचार किया। इसके अलावा, मीना बाजार के भव्य मंचन ने दर्शकों को राम-सीता विवाह की तैयारियों के जीवंत अहसास में डुबो दिया। रंगबिरंगे वस्त्रों, पारंपरिक आभूषणों और दर्शनीय सज्जा ने मंच को त्रेतायुग का रूप प्रदान किया और कलाकारों की झाँकियों ने समां बंधा दिया। उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, अतुल जायसवाल और अशोक जायसवाल के विशेष योगदान को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित आम जनता ने शिरकत कर इसकी भव्यता की सराहना की।