मऊ :
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत तमसा के ढेकुलिया घाट पर श्रमदान कर साफ सफाई।
◆स्वच्छता को अपनी दिनचर्या मैं शामिल करें युवा : डॉ. हेमंत यादव।
दो टूक : मऊ जनपद के तमसा नदी के ढेकुलिया घाट पर गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा एवं सेवा पर्व के अवसर पर मऊ जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ द्वारा तमसा नदी के ढेकुलिया घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में वन विभाग के रेंजर ए. के. उपाध्याय, जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव, डीसीएस के पीजी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और 100 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया।
स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने नदी तट और आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को हटाया। इसमें रीपर, पॉलिथीन, थालियां, बोतलें और अन्य ठोस कचरा शामिल था। लगभग 2 घंटे चले श्रमदान में 30 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर नगर पालिका परिषद के डस्टबिन में डाला गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सत्य प्रकाश एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव ने सभी उपस्थित लोगों को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। जब तक स्वच्छता हमारी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनेगी, तब तक हम इसके संपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज ही सुखी समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव है, और इसकी शुरुआत हर व्यक्ति को स्वयं से एवं अपने परिवार से करनी होगी।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया कि वे नदी किनारे या सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक कचरा न फैलाएं। स्वयंसेवकों की ओर से शिवम गुप्ता और पवन यादव ने नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई।
साथ ही, डॉ. हेमंत कुमार यादव ने सोनी थापा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को नदी स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई और उन्हें जागरूक किया कि वे नदियों के किनारे कचरा न फेंकें तथा अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने स्वयंसेवकों के उत्साह और योगदान की सराहना की और अपील की कि समाज के सभी वर्ग इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय सहयोग दें।