सोमवार, 29 सितंबर 2025

शराब तस्कर विजय सेठी उर्फ बिरजू गिरफ्तार, 107 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

शेयर करें:


शराब तस्कर विजय सेठी उर्फ बिरजू गिरफ्तार, 107 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 वर्षीय विजय सेठी उर्फ बिरजू को दबोच लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 107 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब (उत्तरप्रदेश मार्का) बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर 2025 को थाना फेस-1 पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सेक्टर-7 नोएडा में शराब तस्करी करने वाला एक व्यक्ति मौजूद है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने विजय सेठी उर्फ बिरजू पुत्र भगीरथ सेठी निवासी गुवाहाटी, असम (वर्तमान पता असगरपुर, सेक्टर-126, नोएडा) को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें—

  • मु0अ0सं0- 408/2025, धारा 60 आबकारी एक्ट, थाना फेस-1
  • मु0अ0सं0- 169/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सेक्टर-126
  • मु0अ0सं0- 107/2020, धारा 188/269/270 भादवि, थाना फेस-1

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस की सख्ती जारी

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस अवैध शराब और नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।