सोमवार, 8 सितंबर 2025

लखनऊ :शराब के नशे में धुत कांस्टेबल की दबंगई की दास्तान।||Lucknow:The story of a drunk constable's bullying.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शराब के नशे में धुत कांस्टेबल की दबंगई की दास्तान।।
ई-रिक्शा चालक की पत्नी सिपाही पर मारपीट का लगाया आरोप।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के
कृष्णा नगर थाने पर तैनात एक कांस्टेबल की दबंगई का मामला । ई - रिक्शा चालक की पत्नी ने नशे मे धुत सिपाही पर आरोप लगाया कि सिपाही ने बाइक से आटो मे टक्कर मारकर पति की पीटई की है ई- रिक्शा चालक को आटो समेत थाने ले जाकर कार्रवाई की। जिसकी वीडियो इण्टरनेट पर वायरल हो रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार एक्स प्लेट फार्म पर वायरल हो रहे वीडियो मे एक महिला बता रही की रविवार रात्रि नशे में धुत्त कांस्टेबल अभिजीत ने अपनी बाइक से एक ऑटो में टक्कर मार दी थी जिसके बाद पुलिसिया रौब गांठ ऑटो चालक को पकड़ कृष्णा नगर थाने ले गया और कृष्णा नगर पुलिस ने ऑटो चालक का चालान कर दिया । वहीं स्थानीय पुलिस ने अपनी सफाई में पूरे मामले को ही पलट दिया और कांस्टेबल की करतूत छिपाते हुए दो चालकों का आपस में विवाद बता पल्ला झाड़ लिया।
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि करीब 11 बजे कानपुर रोड पिकैडली होटल के निकट लालबत्ती होने पर दो ई - रिक्शा चालक सवारी बैठाने को लेकर आपस में बहस कर रहे थे मौके से बिना वर्दी अपनी बाइक से निकर रहे थाने पर तैनात कांस्टेबल अभिजीत ने अपना परिचय दे विवाद को समाप्त कराने का प्रयास किया तो एक रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे चालक ने पुलिस कर्मी को गाली दे दिया था जिस पर कांस्टेबल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ थाने ले आई और चालक का शांति-भंग में चालान किया गया ।चालक ने अपना परिचय मो शकील पुत्र तुफ़ैद निवासी सदरौना कांशी राम कॉलोनी पारा का बताया है।