सोमवार, 8 सितंबर 2025

लखनऊ : हत्यारोपियों व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग लेकर दिया धरना।।||Lucknow : Sit-in was held demanding action against the accused and guilty policemen.

शेयर करें:
लखनऊ : 
हत्यारोपियों व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग लेकर दिया धरना।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आलमबाग के गीतापल्ली स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन में सोमवार जनपद हरदोई के थाना माधोगंज अंतर्गत जेहददीपुर गांव के रहने वाले किसान परिवार को अपने दिवंगत बेटे को न्याय दिलाने के लिए किसान मजदूर व्यापारी फाउंडेशन के बैनर तले अपने पूरे परिवार संग खुले आसमान ने नीचे बरसात में भीग कर धरना देकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा । पीड़ित किसान परिवार ने हरदोई पुलिस व चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि राजनैतिक पकड़ रखने वाले स्थानीय दबंग रसूखदारों ने उसके इकलौते बेटे की हत्या कर दी लेकिन इलाकाई पुलिस व चिकित्सकों ने उसके बेटे की मौत का कारण आकाशीय बिजली बता मामले को रफादफा कर दिया । पीड़ित परिवार ने धरना देकर मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है । 
विस्तार : 
मूलरूप से जनपद हरदोई के थाना माधोगंज अंतर्गत जेहदीपुर गांव में अपने परिवार संग रहने वाले खेतिहर किसान बालकराम ने हरदोई पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 31 अगस्त की शाम राजनैतिक रसूख रखने वाले गांव के ही स्थानीय दबंग धर्मपाल पुत्र गुरु प्रसाद, नंद किशोर पुत्र बलराम समेत बबलू पुत्र रामनारायण व गोविंद पुत्र नन्हे और राहुल पुत्र सुंदर लाल ने पुरानी रंजिश के चलते उसके दिव्यांग चचेरे भाई प्रमोद कुमार के सामने उनके इकलौते बेटे चंद्रशेखर उर्फ राहुल की खेत में हत्या कर दी, जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने स्थानीय माधोगंज पुलिस से किया । पुलिस ने उनके मृतक बेटे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रसूखदार हत्यारोपियों के आगे नतमस्तक हरदोई पुलिस प्रशासन ने चिकित्सकों से मिलीभगत कर पोस्टमार्टम में उनके बेटे की मौत का कारण आकाशीय बिजली बता मामले को रफादफा करने में जुट गई और हत्यारों को आरोपों मुक्त कर दिया, जबकि उसका दिव्यांग चचेरा भाई प्रमोद कुमार इस हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है । घर का इकलौता चिराग बुझने पर पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर सोमवार किसान मजदूर व्यापारी विकास फाउंडेशन के बैनर तले सैकड़ों स्थानीय लोगों संग धरना स्थल ईको गार्डेन में एक दिवसीय धरना दिया । धरने पर बैठे पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उसके बेटे का पुनः पोस्टमार्टम करा मामले की निष्पक्ष जांच करा नामित हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए जिससे उसके मृतक बेटे को इंसाफ मिल सके । धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम नरेश भारतीय ने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से न्याय की आस में आया है अगर दोषियों और भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगा ।