सोमवार, 8 सितंबर 2025

नोएडा: सेक्टर-63 पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, 110 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

शेयर करें:


नोएडा: सेक्टर-63 पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, 110 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 08 सितंबर 2025।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम सैमरा नसीरपुर, जिला अम्बेडकरनगर (वर्तमान पता ग्राम छिजारसी, थाना सेक्टर-63) के रूप में हुई है।


पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 110 टेट्रा पैक देशी शराब (कैटरीना उत्तरप्रदेश मार्का) बरामद की है।

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मु0अ0सं0- 398/2025, धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर J-ब्लॉक सेक्टर-63 की सर्विस रोड पर की गई।।