लखनऊ :
ऑफिस में घुसकर डिप्टी कमिश्नर पर महिला ने किया हमला,दो गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखंड इलाके में सोमवार को राज्य कर भवन कार्यालय मे डिप्टी कमिश्नर से मारपीट का मामला सामने आया है कानपुर से आई महिला व उसके भतीजे ने केबिन में घुसकर कलछुल से डिप्टी कमिश्नर पर हमला कर घायल कर दिया। कर्मचारियों ने हमलावरो को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सृजन विहार कॉलोनी विपुलखंड गोमती नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं।
प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब 1.15 बजे अपने ऑफिस में बैठकर ऑफिस का काम कर रहे थे। तभी केबिन में बर्रा कानपुर निवासी महिला रानी निगम पत्नी कमल निगम अपने भतीजे इंद्रजीत निगम के साथ घुस आयी और हाथ में कलछुल लेकर उन पर हमला कर दिया। जिससे प्रमोद घायल हो गए और खून निकलने लगा। चीख पुकार सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। केबिन में बीच-बचाव कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो को हिरासत मे लेकर थाने चली गई।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के बताया कि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी प्रमोद कुमार पूर्व मे कानपुर में तैनात थे। उस समय आरोपी इंद्रजीत कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। वहीं महिला रानी निगम खाना बनाने क काम करती थी
पूछताछ में इंद्रजीत ने बताया कि साल 2021 में उसने अपने एक रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसे शक है कि डिप्टी कमिश्नर ने दूसरे पक्ष की ओर से पैरवी की थी।
फिलहाल डिप्टी कमिश्नर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 0340/2025 धारा 121 (1)/131 बीएनएस पंजीकृत कर आरोपी रानी निगम पत्नी कमल निगम।
इन्द्रजीत निगम पुत्र महेन्द्र बाबू निवासी
निवासी ईडब्लूएस/287 बर्रा-4, थाना बर्रा जिला कानपुर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।