लखनऊ :
किशोरी से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार में चार दिन पूर्व रास्ते में रोक किशोरी से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने चाचा की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में पॉक्सो धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि बंगला बाजार लोधी टोला थाना आशियाना निवासी सतीश कुमार उर्फ तोता पुत्र राम सनेही को ऊसरी चौराहा पेट्रोल टंकी के बगल से गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में पॉक्सो धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है।