इस्कॉन नोएडा में अंतरधर्मीय सम्मेलन, भगवन्नाम से विश्व में शांति का संदेश!!
दो टूक :: नोएडा, 20 सितंबर 2025:
इस्कॉन नोएडा में शनिवार शाम 5 बजे एक भव्य अंतरधर्मीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रमुख धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व हरिनाम सप्ताह के अंतर्गत सद्भावना, भाईचारे और शांति का संदेश फैलाना था।
ज्ञात हो कि इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद के अमेरिका आगमन की स्मृति में हर साल विश्व हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के अंतर्गत हरिनाम संकीर्तन, पदयात्रा, अखण्ड जप एवं कीर्तन मेले का आयोजन कर विश्वभर में भगवन्नाम के महत्व को प्रचारित किया जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी धर्मावलंबियों ने शास्त्रों के आधार पर "ईश्वर के पवित्र नाम की शक्ति" विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चाहे हम भगवान, ईश्वर, अल्लाह, खुदा, रब या God किसी भी नाम से पुकारें, लेकिन भगवन्नाम की शक्ति से ही समाज और विश्व में शांति, सद्भाव और भाईचारा कायम किया जा सकता है।
इस्कॉन नोएडा की इस अनूठी पहल का सभी धर्मों के नेताओं ने हृदय से स्वागत किया। उन्होंने इसे धार्मिक एकता और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया। सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं ने इस दिशा में भविष्य में और सहयोग देने का संकल्प भी लिया।
इस्कॉन नोएडा के अध्यक्ष बुद्धिमंता दास ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देता है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी भगवान के नाम की शक्ति और मानवता के मूल्यों की महत्ता से अवगत कराता है।।