शनिवार, 20 सितंबर 2025

लखनऊ : इलेक्ट्रिनिक्स दुकान पर मिला हैवल्स कंपनी का नकली तार,केस दर्ज।।Lucknow: Fake Havells wire found at an electronics shop, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इलेक्ट्रिनिक्स दुकान पर मिला हैवल्स कंपनी का नकली तार,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कम्पनी के कर्मचारी ने एक इलेक्ट्रिनिक्स दुकान पर छापेमारी कर प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर कई बंडल नकली तार बरामद किए। जिसपर कंपनी अधिकारी की शिकायत पर कृष्णा नगर थाने पर कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विस्तार:
 प्रतिष्ठित कंपनी हैवल्स इंडिया के फील्ड ऑफिसर दीप सिंह पुत्र करन सिंह के अनुसार शुक्रवार को कृष्णानगर के क्षेत्र मे बाजार का सर्वे किया गया तो मालूम पड़ा कि एक दुकान वाला हैवेल्स कंपनी के नाम पर जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस की सहयोग से केसरी खेड़ा स्थित राम बैट्री इन्वेटर्स एण्ड इलेक्ट्रिनिक्स दुकान पर छापेमारी किया गया तो दुकान से सात बंडल वन एमएम का तार और एक बंडल 2.5 एमएम का तार नकली पाया गया जिसपर हैवल्स कंपनी का होलोग्राम और नकली बारकोड लगा हुआ था और बाजारों में विक्री की जा रही थी जिसे स्कैन करने पर स्कैन नहीं हुआ ।दुकान पर बैठे आदमी ने अपना नाम आसुतोष शुक्ला पुत्र रवि शंकर शुक्ला पता केसरी खेडा कृष्णा नगर का बताया। नकली तार बरामद होने पर कंपनी के अधिकृत अधिकारी ने तार को जब्त करते हुए कृष्णा नगर थाने पर डुप्लीकेसी करने के आरोप में शिकायत की है। पुलिस कॉपीराइट की धारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।