नोएडा अटटा गाँव में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का हुआ संगठन विस्तार, नई टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 20 सितम्बर।
नोएडा के अटटा गाँव में आज भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन का विस्तार बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और संगठन के कार्यों तथा उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा की अध्यक्षता ओमी प्रधान ने की और संचालन अनिल बैसोया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन में आस्था व्यक्त करते हुए कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और किसानों की आवाज़ को और बुलंद करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नई टीम की घोषणा करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। राजकुमार अवाना को एनसीआर सचिव, सचिन अग्निहोत्री को एनसीआर संगठन मंत्री, सुधीर को एनसीआर सचिव, अंकित को एनसीआर प्रचार मंत्री, अमन चौधरी को युवा अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर, निशांत को युवा ग्राम अध्यक्ष, आशीष को महानगर युवा सचिव और ललित को ग्राम अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि किसान समाज को मजबूत और संगठित करने के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संगठन किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है और आगे भी करेगा।
सभा में विशेष रूप से प्रेम सिंह भाटी, सुभाष भाटी, अरविंद भाटी, सुनील अवाना, अनिल अवाना, ऋषि भाटी, ऋषि अवाना, जावेद खान, राजवीर मुखिया, अजय अधाना, सोनू कश्यप, सोनू अवाना, अनिल बैसोया, रवि मदान, मनोज चौधरी, निशांत भार्गव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर किसान हितों के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया और भविष्य में बड़े स्तर पर आंदोलन एवं कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।।