बुधवार, 21 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: “नोएडा में इंजीनियर युवराज पुरोहित की मौत ‘प्रशासनिक हत्या’, ज़िम्मेदार अफसरों पर हो FIR – भाकियू लोकशक्ति”!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: “नोएडा में इंजीनियर युवराज पुरोहित की मौत ‘प्रशासनिक हत्या’, ज़िम्मेदार अफसरों पर हो FIR – भाकियू लोकशक्ति”!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा (गौतमबुद्धनगर):
दो टूक:: हाईटेक सुविधाओं और सबसे अधिक राजस्व देने वाले उत्तर प्रदेश के शो-विंडो शहर नोएडा में होनहार युवा इंजीनियर युवराज पुरोहित के साथ हुआ हादसा पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस दुखद घटना को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने प्रशासनिक नाकामी बताते हुए इसे “सरासर हत्या” करार दिया है।

भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कड़े शब्दों में कहा कि जिस शहर को विकास का मॉडल बताया जाता है, वहां बुनियादी सुरक्षा इंतजामों का अभाव बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस खतरनाक स्थल को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पहले भी सांसद-विधायकों से शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई—जिसका नतीजा एक होनहार युवा की जान जाने के रूप में सामने आया।

बीसी प्रधान ने स्पष्ट कहा कि केवल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को हटाना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि नोएडा प्राधिकरण के सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों और कलेक्ट्रेट के डीएम गौतमबुद्धनगर सहित संबंधित अफसरों को तत्काल पद से हटाया जाए और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

उन्होंने इस घटना के दौरान सामने आए मानवीय साहस का भी उल्लेख किया। बीसी प्रधान ने कहा कि जब ठंडे पानी में उतरने की हिम्मत तक सरकारी विभागों के जिम्मेदार लोग नहीं जुटा पाए, तब मुनेंद्र, जो डिलीवरी बॉय का काम करता है, मौके पर पहुंचा और जान बचाने के लिए बिना देर किए पानी में उतर गया
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे साहसी युवक को सम्मानित करने के बजाय डराया-धमकाया गया, मुकदमे की धमकी दी गई और मीडिया से दूरी बनाने का दबाव बनाया गया। बीसी प्रधान ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।

भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन द्वारा मुनेंद्र को धमकाना तुरंत बंद नहीं किया गया, तो संगठन मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा, “हम हमेशा मजदूर और मज़लूम के साथ खड़े रहे हैं और हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगे। सच को दबाने नहीं दिया जाएगा।”

बीसी प्रधान ने सरकार से मांग की कि युवराज पुरोहित को पूर्ण न्याय दिया जाए और मुनेंद्र जैसे साहसी युवाओं को NDRF/SDRF जैसी सरकारी सेवाओं में उचित अवसर और प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि भविष्य में समय रहते कीमती जानें बचाई जा सकें।।