नोएडा सेक्टर-46 में भव्य रामलीला महोत्सव 22 सितम्बर से!!
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी, नोएडा सेक्टर-46 द्वारा इस वर्ष भी भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।
कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन को और भी आकर्षक व भव्य बनाने के लिए कई नए व स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है। इस मंचन में जानवी चौहान माता सीता की भूमिका निभाएंगी, जबकि श्रीराम का किरदार ऋषि रामचंद्र द्वारा निभाया जाएगा। हनुमान जी की भूमिका में जगदीश चंद भारद्वाज और रावण की भूमिका में अरविंद नजर आएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कुल 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, 50 निजी सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मी भी लगातार निगरानी रखेंगे, ताकि दर्शक निश्चिंत होकर धार्मिक आयोजन का आनंद ले सकें।
उद्घाटन समारोह में कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर, एमएलसी नरेंद्र भाटी और अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
आयोजन के दौरान 2 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के अवसर पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशालकाय पुतलों का दहन होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा, आयोजकों ने मेले का भी विशेष प्रबंध किया है। मेले में खाने-पीने के विविध स्टॉल, झूले और मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध होंगे, जिससे हर उम्र के लोग उत्सव का भरपूर आनंद ले सकेंगे।
यह रामलीला महोत्सव धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और पारिवारिक वातावरण को भी मजबूत करेगा।।