लखनऊ :
अंतर्राज्यीय बुलेट चोर गिरफ्तार, दो बुलेट एक बाइक बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में लगातार हुई वाहन चोरी की तलाश में लगी पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर शारदा नगर रतन खंड से एक शातिर चोर गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बुलेट बाइक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार तीन वाहन चोरी हुए जिनका मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम शातिर चोर की तलाश में लगी थी । सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर रविवार को रतन खंड पॉवर हाउस के पास एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुआ है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो बुलेट बाइक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है । गिरफ्त में आया शातिर पेशेवर अपराधी है जो एक औजार के माध्यम से एक ही झटके में बुलेट के लॉक तोड़ देता था और फिर गाड़ी का नंबर प्लेट बदल या फिर नंबर प्लेट हटा दूसरे जनपदों में ठिकाने लगा देता थे । शातिर भीड़भाड़ वाले स्थल, मॉल अस्पताल रिहायशी क्षेत्रों में खड़ी गाड़ियों को चोरी की घटना को अंजाम देता था और अकेले ही घटना कारीत करता था।पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना नाम पता अंकित कुमार पुत्र स्व हरपाल निवासी ग्राम मन्नुबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में दिया है। शातिर के खिलाफ लखनऊ के आशियाना,कृष्णा नगर और मानक नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है।
