सोमवार, 29 सितंबर 2025

लखनऊ : आंनलाइन लुटेरों ने डिजिटल बंधक बना ट्रांसफर कराए 60 हजार रुपए।।||Lucknow: Online robbers took a digital hostage and transferred Rs 60,000.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आंनलाइन लुटेरों ने डिजिटल बंधक बना ट्रांसफर कराए 60 हजार रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर  क्षेत्र के कृष्णा पल्ली मोहल्ले में एक खाताधारक को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर आनलाइन 58900 रूपये हड़प लिया। कृष्णा नगर क्षेत्र के कृष्णापल्ली में रहने वाले हरिवंश लाल के अनुसार बीते 22 सितम्बर को जालसाजों ने भारतीय एक्सला इंश्योरेंस कंपनी की पालिसी जमा कराने इनाम पर डिजिटल अरेस्ट कर कई बार में 58900 रूपये ट्रांजेक्सन करा हड़प लिया। जिसके पश्चात उसने अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।‌ पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।