लखनऊ :
पिता ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र ईश्वरीय खेड़ा में राहुल का शव मिलने के मामले मे मृतक युवक के पिता ने बेटे की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे तहरीर देकर पत्नी समेत अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोहनलालगंज के बिदौंवा निवासी गंगाराम ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए बताया कि मृतक बेटे राहुल का दो साल पहले पीजीआई के ईश्वरीखेड़ा गांव निवासी राजेश कुमार की बेटी निधि के साथ हुआ शादी हुई थी। विवाह के दो माह बाद ही बहू व उसके परिवार के लोग बेटे पर मायके में रहने का दबाव बनाने लगे थे। जिसके बाद बेटा राहुल बहू संग अपनी ससुराल ईश्वरीखेड़ा में रहने लगा था। वहां रहने के तीन माह के बाद बेटे ने बहू को अपने प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे राहुल की लाठी डंडो से पीटकर हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया और रात साढे बारह बजे बेटे के फांसी लगाकर जान देने की सूचना घर पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो बेटे के पूरे शरीर में चोटे के निशान थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बेटे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। अन्तिम संस्कार के बाद सोमवार को मृतक युवक के पिता गंगाराम ने पीजीआई थाने में लिखित तहरीर देते हुए पत्नी समेत प्रेमी व ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया पिता ने तहरीर दी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।