ग्रेटर नोएडा में दबंगई: युवक पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर करने की कोशिश!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के इटहेड़ा गांव में मामूली नाली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोप है कि गांव के एक दबंग ने विवाद के दौरान युवक पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक दांत भी टूट गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आरोपी युवक पर मोटरसाइकिल चढ़ाता है और मौके से फरार हो जाता है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही। परिजनों ने बताया कि चौकी इंचार्ज उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। नाराज़ परिजनों ने अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की दबंगई से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आरोपी के हौसले और बुलंद हो जाएंगे ।।