लखनऊ :
पैसे के लेनदेन में युवक की पीट-पीटकर किया अधमरा,इलाज के दौरान मौत।
◆पुलिस ने आरोपी पर गैर इरादन हत्या की धारा में दर्ज किया मुकदमा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र एक टिंबर हाउस में बीते रविवार की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी की लकड़ी के फंटे से बुरी तरह पिटाई कर मरणासन्न कर मौके से भाग निकला। खून से लतपथ कर्मचारी को गंभीर अवस्था में अन्य कर्मचारी इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने सोमवार की देर शाम सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने बिना कार्यवाही चलता कर दिया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर घटना के वायरल मैसेज को संज्ञान में लेकर डीसीपी दक्षिणी ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। तब जाकर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के ग्राम कुशमा निवासी संजय शर्मा ने बताया उसका छोटा भाई अमित कुमार (31 वर्ष) सुशान्त गोल्फ सिटी के एएस टिम्बर हाउस में बीते 6 साल से काम करता था और वही पर रहता था। बीते रविवार की रात छोटा भाई अमित कर्मचारियों के साथ स्टोर में बैठा था तभी साथी कर्मचारी विकेश कुमार निवासी
जलालाबाद से पैसे के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हो गया। जिसके बाद नाराज विकेश ने पास में पड़े लकड़ी के फंटे से अमित के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर मरणासन्न कर मौके से भाग निकला। जिसके बाद आनन फानन साथी कर्मचारी खून से लतपथ भाई को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी। पत्नी मनोरमा समेत परिजन सीतापुर से अस्पताल पहुंचे। सोमवार को कर्मचारी अमित कुमार की हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने इलाज के लिए ट्रामा टू रेफर कर दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी मनोरमा व एक मासूम बेटा शंशाक व बेटी रिया है।
◆डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। पत्नी की शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय थाने से टरकाने के मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही की जाएगी।