बुधवार, 3 सितंबर 2025

नोएडा सेक्टर-63: कार सर्विस सेंटर में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू!!

शेयर करें:


नोएडा सेक्टर-63: कार सर्विस सेंटर में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-63 स्थित एक कार सर्विस सेंटर में बुधवार (03 सितंबर 2025) की देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि सर्विस सेंटर में खड़ी सात कारें और ऑफिस का एक हिस्सा जलकर राख हो गया।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) गौतमबुद्ध नगर श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात लगभग 1:45 बजे प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।


जानकारी के मुताबिक, सर्विस सेंटर में खड़ी एक कार में अचानक आग लगी और देखते ही देखते लपटें अन्य गाड़ियों और दफ्तर तक फैल गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।


सीएफओ ने बताया कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया और अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।।