बुधवार, 3 सितंबर 2025

इकोटेक-3: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, अवैध तमंचा व चोरी का सामान बरामद!!

शेयर करें:


इकोटेक-3: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, अवैध तमंचा व चोरी का सामान बरामद!!

देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर, 03 सितंबर 2025।
दो टूक:: थाना इकोटेक-3 पुलिस और बदमाश के बीच डूब क्षेत्र पुस्ता रोड, कुलेसरा में देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश इमरान पुत्र मौ. हुसैन निवासी बिजनौर गोली लगने से घायल हो गया।


पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, 21 एल्युमिनियम फ्रेम और रेहड़ा रिक्शा बरामद किया। पूछताछ में बदमाश ने कबूला कि वह अपने दो साथियों के साथ ग्राम हबीवपुर स्थित एक कंपनी के गोदाम में चोरी कर चुका है। इस मामले में दर्ज केस (मु0अ0सं0- 351/2025 धारा 305(ए) बीएनएस) में उसके दोनों साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।


घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है।।