लखनऊ :
इं० संजीव मिश्र बने उ०प्र०सिंचाई विभाग सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष।
◆पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लखनऊ जनपद की एक मासिक बैठक जनपद अध्यक्ष इं० चन्द्र प्रकाश शाक्य की अध्यक्षता में शुक्रवार पूर्वाह्न यूनियन भवन में आहूत की गई । बैठक में लखनऊ जनपद के विभिन्न खण्डों व शाखाओं के पदाधिकारियों समेत सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में सर्वसम्मति से हुए अंतिम निर्णय के उपरान्त जनपद लखनऊ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्वाचन अधिकारी इं० विमल मिश्र ने पारदर्शिता से चुनाव को सम्पन्न कराया । जनपद स्तरीय चुनाव में प्रक्रिया में विभिन्न पदों के पदाधिकारियों में इं० संजीव मिश्र को जनपद अध्यक्ष, इं० ओम प्रकाश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं० विवेक गुप्ता को उपाध्यक्ष, इं० सुनील कुमार को सचिव, इं० प्रियंका विश्वास को वित्त सचिव व इं० विनोद कुमार को संगठन सचिव, इं० कमलेश मौर्य को प्रचार सचिव और इं० राजेश कटियार को लेखा परीक्षक के रूप में निर्विरोध चुने गए । निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत चुनाव अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष इं० नितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रान्तीय संरक्षक इं० ओम प्रकाश राय, प्रान्तीय उपाध्यक्ष इं० श्रवण कुमार, प्रान्तीय महासचिव इं० राकेश कुमार यादव, प्रान्तीय वित्त सचिव इं० प्रदीप कुमार शुक्ला व वाल्मी शाखा के अध्यक्ष इं० संदीप कुमार श्रीवास्तव, एवं शाखा सचिव इंo राजेश कुमार,इं० संजीव कुमार श्रीवास्तव, इं० पवन कुमार मिश्रा, इं० रवि यादव समेत विभिन्न खण्डों और शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे ।