लखनऊ :
बैंक मैंनेजर ने शिक्षिका को प्यार के जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म,केस दर्ज।।
◆शिक्षिका के नाम से लोन करा हड़पे 4.5 लाख रुपए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक निजी बैंक के मैनेजर समेत उसके पिता और पत्नी के नाम पर बलात्कार समेत ठगी गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
विस्तार :
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह जनपद सीतापुर में शिक्षक पद पर कार्यरत है और रोजना लखनऊ से आवागमन करती है।
शिक्षिका का आरोप है कि लखनऊ के ही पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले आशीष कुमार पुत्र राम लखन यादव सीतापुर में ही एक निजी बैंक में मैनेजर है और उसी बैंक में उनका बैंक खाता है उन्हें कुछ रुपयों की आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने बैंक में लोन अप्लाई किया था लोन को लेकर ही उनकी दोस्ती बैंक मैनेजर से हुई जिसके पश्चात बीते वर्ष 2024 जुलाई माह में बैंक मैनेजर ने सीतापुर में ही एक होटल में उसको मिलने के बहाने से बुला जबरन संबंध बनाए और लोन एप्रूव होने के बाद उनके लोन का 4.5 लाख रुपया अपने पिता और पत्नी शालिनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने बैंक मैनेजर से लोन के पैसों के विषय में जानकारी की तो बैंक मैनेजर अपनी पहुंच का हवाला दे अभद्रता करते हुए धमकाने लगे। पीड़िता ने न्यायालय में मदद की गुहार लगा आरोपितों पर कार्यवाही को लेकर फरियाद की और कोर्ट के आदेश पर थाना कृष्णा नगर पुलिस ने दुष्कर्म,ठगी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।