सोमवार, 1 सितंबर 2025

लखनऊ :दर्जनों वकील वेशभूषा धारियों ने कीमती जमीन पर किया कब्जा का प्रयास।||Lucknow:Dozens of people dressed as lawyers attempted to occupy valuable land.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दर्जनों वकील वेशभूषा धारियों ने कीमती जमीन पर किया कब्जा का प्रयास।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के जाफर खेड़ा में सोमवार सुबह कब्जे की नियत से दर्जनों वकील वेशभूषा में पहुंचे दबंग ने एक कीमती प्लाट का ताला तोड़ प्लाट में घुस हरे पेड़ो पर आरा मशीन चलवाने लगे। केयर टेकर ने कब्जे की सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने विवाद उत्पन्न होता देख प्लाट पर हो रहे काम को बंद करवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर जाफर खेड़ा में खसरा संख्या 302 पर करीब 68 सौ वर्गफीट का खाली प्लाट है जिसमें बाउंड्री वाल और गेट लगे हुए है ।प्लाट की देखरेख जफर खेड़ा में ही रहने वाले सहदेव सिंह केयर टेकर के रूप में करते चले आ रहे हैं।केयर टेकर के अनुसार यह पंचवटी गोखले मार्ग निवासी विशाल वासवानी पुत्र स्व गुलाब वासवानी का है जिसकी रजिस्ट्री इनके दादा नानकराम वासवानी ने सन 1962 में कराया था तब यह प्लाट उनके कब्जे में है ।सोमवार सुबह न्यू हैराबाद निवासी अशोक अग्रवाल पुत्र राम अवतार अग्रवाल करीब तीन दर्जन महिला पुरुष वकीलों संग प्लाट पर पहुंच उसपर लगा ताला तोड़ दिया और कब्जा करने की नियत से लेबर मजदूर लगा प्लाट में लगे हरे पेड़ कटवाने लगे जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने मौके पर पहुंच कब्जा का विरोध किया तो प्लाट को अपना बता वकीलों संग धक्का मुक्की करने लगे । जिसपर उन्होंने कंट्रोल नंबर और स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी मौके पर पुलिस बल पहुंची तब जाकर काम बंद हो सका। दोनों पक्षों ने कृष्णा नगर थाने पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। एसीपी कृष्णा नगर विकास पाण्डेय ने बताया दूसरे पक्ष की रजिस्ट्री वर्ष 2012 की है जिसका खसरा संख्या 303 है फिलहाल एक पक्ष की आपत्ति पर काम बंद करवा दिया गया है राजस्व विभाग द्वारा दोनों खसरा नंबर की पुष्टि होने पर ही काम शुरू हो सकेगा फिलहाल पत्रावलियों की जांच की जा रही है।