सोमवार, 1 सितंबर 2025

लखनऊ :नशे में धुत कार सवारों ने दम्पति को कूचलने की कोशिश,किया जानलेवा हमला।Lucknow: Fraud of Rs 75 lakh in the name of getting a contract, threats given on asking for money back.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नशे में धुत कार सवारों ने दम्पति को कूचलने की कोशिश,किया जानलेवा हमला।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दंपती पर नशे में धुत कार सवारों ने जानलेवा हमला किया। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाई। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। ममला घर के गेट पर कार खड़ी कर के कार सवार नशा कर रहे थे विरोध करने पर नशेड़ी भड़क गए और उतपात मचाने लगे।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र रक्षा खंड, एल्डिको उद्यान-2 निवासी 
रबिन कर्माकर पुत्र स्वर्गीय सीडी कर्माकर परिवार के साथ रहते है इनकी माने तो 
 में 29 जुलाई 2025 की रात 12:02 बजे खाना खाने के बाद रबिन कर्माकर अपनी पत्नी और एक पारिवारिक मित्र के साथ घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान काले शीशों वाली हुंडई क्रेटा कार UP 32 PY 5551
 उनके गेट पर आकर रुकी। कार में सवार चार युवक नशे में थे। रास्ते से हटने के लिए कहने पर वे गाली-गलौज करने लगे। रबिन ने जब पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो कार चालक ने तेज रफ्तार से दंपती को कुचलने का प्रयास किया।कुछ देर बाद आरोपी फिर लौटे। एक युवक ने कार से देशी तमंचा निकाला और उसे लोड करने की कोशिश की। उन्होंने दंपती के घर के बाहर खड़ी कार पर ईंट से हमला कर नुकसान भी पहुंचाया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। हमलावरों में आशियाना निवासी ऋषभ सिंह और प्रशांत शामिल हैं। अन्य दो अज्ञात हैं। पीड़ित परिवार की  तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।