लखनऊ :
ज्वैलरी शोरूम से चेन चोरी,अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र में संचालित एक निजी ज्वैलरी शोरूम से एक सोने की चेन चोरी हो गई। शोरूम मालिक ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, चोरी की शिकायत पर पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार एलडीए कॉलोनी आशियाना सेक्टर जी निवासी पवन कुमार चावला का कृष्णा नगर के सेक्टर बी में कृष्णा डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी नामक शोरूम संचालित है। कारोबारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बीते 27 अगस्त को उनके शोरूम से एक सोने की चेन चोरी हो गया। ज्वैलरी मिलान करने के दौरान उन्हें एक चेन गायब होने की जानकारी हुई। जिसपर कारोबारी ने कृष्णा नगर थाने पर अज्ञात में चोरी की शिकायत की है ।पुलिस ने जांच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं।